कोविड को लेकर एहतियात - टिकट चैकिंग स्टाफ को अब हर दिशा की गाडिय़ों में ड्यूटी करनी होगी

Precaution regarding Kovid - Ticket checking staff will now have to do duty in trains of every direction
कोविड को लेकर एहतियात - टिकट चैकिंग स्टाफ को अब हर दिशा की गाडिय़ों में ड्यूटी करनी होगी
कोविड को लेकर एहतियात - टिकट चैकिंग स्टाफ को अब हर दिशा की गाडिय़ों में ड्यूटी करनी होगी

एमिनिटी में कार्यरत टिकट चैकिंग स्टाफ को करना होगा निर्देशों का पालन 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर से देश के सभी राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद रेल प्रशासन ने कोविड-19 के दौर में एहतियात बरतते हुए टिकट चैकिंग स्टाफ को मुस्तैद करने की तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी गाडिय़ों में केवल कन्फर्म टिकट वाले ही यात्रियों को सफर करने की अनुमति सुनिश्चित की जाए, इसके लिए जबलपुर रेल मंडल में काम करने वाले टिकट चैकिंग स्टाफ को अब हर दिशा में जाने वाली ट्रेनों में  ड्यूटी करने की जिम्मेदारी सौंप दी है।  इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने आदेश जारी कर मुख्य टिकट निरीक्षक डिटेल को निर्देशों का पालन कराने को कहा है। आदेश में कहा गया कि एमिनिटी में कार्यरत टिकट चैकिंग स्टाफ को समान रूप से सभी दिशाओं में चलने वाली ट्रेनों में भेजा जाए ताकि उन्हें हर बात की जानकारी हो। साथ ही यह भी हिदायत दी गई है िक यदि किसी टिकट चैकिंग स्टाफ की एक ही दिशा में ड्यूटी लगाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में छोटे स्टेशनों से बिना कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों के सवार होने की शिकायतें मिलने के बाद रेलवे के उडऩदस्ते ने लगातार कार्रवाई की है, जिसमें लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। यही वजह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीनियर डीसीएम ने टिकट चैकिंग स्टाफ के लिए यह नई व्यवस्था की है। 
 

Created On :   7 Dec 2020 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story