- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डंडे से हमला कर प्रेमलाल को उतारा...
डंडे से हमला कर प्रेमलाल को उतारा था मौत के घाट

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद पुलिस ने डंडे से हमला कर प्रेमलाल उर्फ राजू दाहिया पुत्र ददोला प्रसाद 45 वर्ष की जान लेने के आरोपी विक्रम उर्फ छोटू पुत्र लवकेश सिंह निवासी चकहट को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। उसकी निशानदेही पर बांस का डंडा, खून से सनी बनियान और मोबाइल जब्त किया गया है।
ये है घटना-
गौरतलब है कि आरोपी विक्रम ने पुरानी रंजिश के चलते बीते 4 नवम्बर की दोपहर को लगभग ढाई बजे तुर्री गांव में रामनिवास तिवारी की अहरी के पास प्रेमलाल पर डंडे से जमकर मारपीट किया था, जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आ गई थी, उसे घायल हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना सामने आने पर पुलिस ने डॉक्टर टीम से पोस्टमार्टम कराते हुए आईपीसी की धारा 302 का अपराध दर्ज किया और 48 घंटे के भीतर आरोपी विक्रम को गांव के पास से ही पकड़ लिया गया।
रिपोर्ट वापस लेने का बना रहा था दबाव -
आरोपी के खिलाफ मारपीट, तोडफ़ोड़ और हत्या के प्रयास जैसे अपराध सिटी कोतवाली, सिविल लाइन और नागौद थाने में पहले से दर्ज हैं। पिछले साल आरोपी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मृतक के छोटे भाई से मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट आजाक थाने में दर्ज है। उस मामले में आरोपी ने समझौते का दबाव बनाया और मना करने पर मारपीट कर दी।
Created On :   7 Nov 2021 6:33 PM IST