- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली खाद एवं कीटनाशक बनाने वाले...
नकली खाद एवं कीटनाशक बनाने वाले फैक्ट्री संचालक पर एफआईआर - एनएसए की कार्रवाई की तैयारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खजरी खिरिया बायपास चौराहे के पास अमर कृषि फार्म में नकली उर्वरक एवं नकली कीटनाशक की फैक्ट्री पर छापा मारे जाने के बाद पुलिस ने फैक्ट्री संचालक व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा माढ़ोताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक व उसके भाई सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर गिरफ्तार फैक्ट्री संचालक व उसके भाई के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने के निर्देश एसपी द्वारा दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की ओर से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पनागर श्रीमती रश्मि परसाई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी की खजरी खिरिया के पास मयंक खत्री द्वारा नकली खाद व कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जानकारी लगने पर की गयी छापामारी के दौरान करीब 1 करोड़ की नकली खाद व विभिन्न नामी कंपनियों के नाम से तैयार किया गए कीटनाशक की शीशियाँ जब्त होने पर फैक्ट्री व गोदाम को सील कर दिया गया था। छापे के दौरान पहुँची कृषि विभाग की टीम द्वारा नकली उर्वरक और नकली कीटनाशक के 31 उत्पाद के सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जाँच के लिए लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन पर दर्ज कराया गया मुकदमा
कृषि अधिकारी की रिपोर्ट पर फैक्ट्री संचालक मयंक खत्री, उसके कर्मचारी राजा ठाकुर, अमर ठाकुर निवासी बेलखाडू कटंगी, नरेश सिंह एवं राकेश ठाकुर निवासी बेलखेड़ा हरदुआ कटंगी तथा दिनेश सिंह निवासी बेलखाडू रामबाग कटंगी के खिलाफ धारा 417 एवं 420, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 तथा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 7, 12, 13 एवं 19 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   23 Dec 2020 2:25 PM IST