इंटर स्टेट बस स्टैंड टर्मिनस समेत 41.14 करोड़ के 3 बड़े काम एमपी हाउसिंग बोर्ड को सौंपने की तैयारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इंटर स्टेट बस स्टैंड टर्मिनस समेत 41.14 करोड़ के 3 बड़े काम एमपी हाउसिंग बोर्ड को सौंपने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, सतना। एसएससीडीएल (सतना स्मार्ट सिटी डेवलमेंट लिमिटेड) के भारी भरकम वर्क लोड को कम करने के लिए डिपॉजिट आधार पर जिला मुख्यालय में प्रस्तावित 41 करोड़ 14 लाख के 3 बड़े प्रोजेक्ट एमपी एचआईडीबी (एमपी हाउसिंग एंड इन्फ्रा स्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड) को सौंपने की  तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक परस्पर अनुबंध का मुहूर्त भी जल्दी ही बनने वाला है।   

इन कामों का चयन-

जानकारों ने बताया कि सतना स्मार्ट सिटी डेवलमेंट लिमिटेड से लेकर जिन कामों को एमपी हाउसिंग एंड इन्फ्रा स्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के हवाले किया जाना है, उनमें उतैली में 7 एकड़ में 31 करोड़ 15 लाख की लागत से प्रस्तावित आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस स्टैंड टर्मिनस)  विश्वासराव सब्जी मंडी के पास एक एकड़ में 5 करोड़ 84 लाख की लागत से प्रस्तावित कम्युनिटी हाल और 
जिला पंचायत कार्यालय के पास एक एकड़ में 4 करोड़ 15 लाख की लागत से प्रस्तावित वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर शामिल है। सूत्रों ने बताया कि मार्च माह में केंद्र सरकार ने  सतना स्मार्ट सिटी डेवलमेंट लिमिटेड को सीधे उक्त कार्य आवंटित किए जाने के  आदेश दिए थे, मगर अब जाकर इस प्रक्रिया की सुगबुगी शुरु हुई है। 

हाथ में है 942.62 करोड़ के 73 प्रोजेक्ट-

उल्लेखनीय है, ग्रीन लैंड प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार से सतना को मार्च 2017 में 1530 करोड़ की लागत वाली स्मार्ट सिटी की सौगात मिली थी। तब टाइम लिमिट जून 2022 तय की गई थी। एक और एक्सटेंशन के बाद अब हर हाल में प्रोजेक्ट जून 2023 तक पूरा करने का फुल प्रेशर है। जानकारों के मुताबिक  काम के लिए महज 13 माह हैं। मौजूदा समय में एसएससीडीएल के हाथ में 942 करोड़ 62 लाख के 73 प्रोजेक्ट हैं। दावे के मुताबिक 114 करोड़ 14 लाख की 22 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। यह दीगर बात है कि विशेषज्ञ पेन सिटी (पुराने शहर) से जुड़े इन ज्यादातर कामों के भौतिक मूल्यांकन और उपियोगिता के औचित्य की मांग करते रहे हैं। खासकर एबीडी एरिया (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) में प्रगति का तो भगवान ही मालिक है।
 

Created On :   9 May 2022 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story