रादुविवि में दीक्षांत की तैयारियाँ अंतिम दौर में, आज से होगी रिहर्सल

Preparations for convocation in Raduvivi are in final stage, rehearsal will be held from today
रादुविवि में दीक्षांत की तैयारियाँ अंतिम दौर में, आज से होगी रिहर्सल
पहली बार: छात्रा के मरणोपरांत परिजनों को दी जाएगी उपाधि रादुविवि में दीक्षांत की तैयारियाँ अंतिम दौर में, आज से होगी रिहर्सल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 29 दिसंबर को होने वाले 34वें दीक्षांत समारोह की तैयारियाँ अब अंतिम दौर में हैं। सोमवार से रिहर्सल भी शुरू हो जाएगी। इस बार कई ऐसे काम भी हो रहे हैं जो पहली बार होंगे। इसमें एक छात्रा जिसकी अभी पिछले माह ही मृत्यु हो गई है उसके परिजनों को उपाधि दी जाएगी। बताया गया है कि जबलपुर की रहने वाली शोधार्थी छात्रा की अगस्त माह में थीसिस पूरी होने के साथ डिग्री भी अवाॅर्ड हो गई थी लेकिन अचानक ही छात्रा की मौत हो गई।

इसके बाद परिजनों ने आवेदन कर उपाधि देने की बात कही थी। डीआर डाॅ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि इस बार विवि प्रशासन ने निर्णय लिया और अब यह तय किया गया है कि मरणोपरांत उपाधि दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन सिंह यादव शामिल होंगे। अभी तक गोल्ड मेडल के लिए 52 छात्रों व पीएचडी उपाधि के लिए 227 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इन छात्रों को ही अब रिहर्सल में शामिल किया जाएगा।

नए पदक जुड़े -विवि ने वर्ष 2019 के 131 छात्रों को स्वर्ण पदक देने सूची जारी कर दी है।  इसमें 94 विभिन्न काॅलेजों के तथा 36 स्वर्ण पदक विजेता विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के च्वाॅइस बेस क्रेडिट सिस्टम के छात्र शामिल हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने इस बार करीब 6 नए स्वर्ण पदक शामिल किए हैं।

Created On :   26 Dec 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story