- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दादी के अंत्येष्टि की थी तैयारी,...
दादी के अंत्येष्टि की थी तैयारी, कुएं में गिरी पोती - दोहरे मातम से सदमे में परिवार
डिजिटल डेस्क कटनी । वृद्धा की मौत के बाद अंत्येष्टि की तैयारी में जुटे आदिवासी परिवार को उस समय दोहरे मातम का सामना करना पड़ गया जब दादी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने गई उसकी पोती भी कुएं में गिरकर काल कवलित हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी अनुसार कैमोर थानंतर्गत ग्राम हर्रैया में काजल पिता कुंजीलाल कोल(12) की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बालिका अपनी मां के साथ पड़ोस में रहने वाली अपनी दादी की मौत की खबर मिलने पर गई हुई थी। जब परिजन वृद्धा की अंत्येष्टि की तैयारी में जुटे हुए थे तभी बच्ची पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए बगल में स्थित कुंजीलाल आदिवासी के सूने मकान में चली गई जहां फूल तोडऩे की कोशिश में काजल वहां मौजूद कुएं में गिर गई। दूसरे बच्चों ने जाकर परिजनों को सूचना दी जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। बालिका की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही उसका पोस्टमार्टम कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Created On :   3 Feb 2020 2:47 PM IST