- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Preparations for the appointment of new vice chancellor started in the university
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी में शुरू हुईं नए कुलगुरु की नियुक्ति की तैयारियां, 18 नवंबर को बैठक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु की नियुक्ति के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अप्रैल 2020 में यूनिवर्सिटी के वर्तमान कुलगुरु डाॅ. सिद्धार्थविनायक काणे सेवानिवृत्त होने वाले हैं। नियमानुसार उनकी सेवानिवृत्ति के पूर्व ही नए कुलगुरु की नियुक्ति की तैयारियां करनी होती हैं। इसी सिलसिले में नागपुर विश्वविद्यालय ने 18 नवंबर को एकेडमिक काउंसिल और मैनेजमेंट काउंसिल की संयुक्त बैठक बुलाई है। ये दोनों प्राधिकरण मिल कर एक ऐसे व्यक्ति का नाम तय करेंगे, जिसे आवेदन पड़ताल समिति में बतौर यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया जाएगा।
यह पड़ताल समिति कुलगुरु पद के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदनों की छंटनी करेगी और योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार की सिफारिश करेगी। इस आवेदन पड़ताल समिति में राज्यपाल के प्रतिनिधि, पूर्व जज और वरिष्ठ अधिकारी का भी समावेश होगा। ऐसे में 18 नवंबर को नागपुर यूनिवर्सिटी में होने वाली बैठक अहम साबित होगी। यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ. काणे ने 8 अप्रैल 2015 को पदभार संभाला था। वे यूनिवर्सिटी में स्टैटिस्टिक्स के प्रोफेसर है। बतौर प्रोफेसर वे 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके बाद 8 अपैल 2020 को बतौर कुलगुरु उनका कार्यकाल पूरा होगा।
जिलाधिकारी और मुख्य चुनाव आयुक्त को बनाया प्रतिवादी
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में सामाजिक संस्था इंद्रधनु द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। संगठन का दावा है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य चुनाव आयुक्त ने 11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनावों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई। अधिवक्ता सेजल लाखानी रेणु की विनती पर हाईकोर्ट ने मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त और वर्तमान जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे को प्रतिवादी बनाया गया है। मामले में 8 सप्ताह बाद सुनवाई रखी गई है।
याचिकाकर्ता के अनुसार नागपुर खंडपीठ ने 3 अप्रैल 2019 के आदेश जारी कर चुनाव आयुक्त को लोकसभा चुनावों के मतदान के दौरान दिव्यांगों के लिए जरूरी प्रबंध करने को कहा था। लेकिन लोकसभा के मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं थे, जिससे उन्हें मतदान में दिक्कतें हुईं। याचिकाकर्ता ने ऐसी कुछ तस्वीरें भी कोर्ट को दिखाईं। अपनी मूल याचिका में इंद्रधनु ने हाईकोर्ट को बताया था कि राज्य में दिव्यागों के लिए कई जगहों पर विशेष सुविधाएं नहीं होने से उन्हें चलने-फिरने में खासी दिक्कत आती है। यहां तक कि सरकारी कार्यालयों में भी दिव्यांगों के लिए कोई ठोस बंदोबस्त नहीं है। नागपुर शहर में 8 हजार 411 दिव्यांग मतदाता है। इनमें दृष्टिहीन, कर्ण बधिर, शारीरिक रूप से अक्षम व अन्य दिव्यांगता वाले मतदाताओं का भी समावेश है। नियम के मुताबिक मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैंप, व्हील चेयर, ब्रेल लिपि मतदान स्लीप जैसी सुविधाएं होना जरूरी है।nagpuuni
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर सामने आई यूनिवर्सिटी की चूक , प्रश्नपत्र छापना ही भूला
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी ने मतगणना के दिन रखी सीनेट सभा, सदस्यों का ऐतराज
दैनिक भास्कर हिंदी: रिलायंस की ब्लास्टिंग से यूनिवर्सिटी की नव निर्मित बिल्डिंग को पहुंच सकता है नुकसान
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉकी : जामिया ने जीता नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी खिताब
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी ने स्थगित की तीन दिन की परीक्षाएं, जानिए किस तिथि को होगी