छठी बार मोपलवार को सेवा विस्तार देने की तैयारी 

Preparations to extend service to Mopalwar for the sixth time
छठी बार मोपलवार को सेवा विस्तार देने की तैयारी 
एमएसआरडीसी छठी बार मोपलवार को सेवा विस्तार देने की तैयारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक राधेश्याम मोपलवार को लगातार छठवीं बार छह महीने का सेवा विस्तार मिल सकता है। मंगलवार को मोपलवार को पांचवें सेवा विस्तार की अवधि खत्म हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने उन्हें सेवा विस्तार देने को मंजूरी दी है। हालांकि राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने अभी इस संबंध में शासनादेश जारी नहीं किया है। वहीं मोपलवार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में सेवा विस्तार मिलने के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ मालूम नहीं है। सरकार के एमएसआरडीसी की नागपुर-मुंबई हिंदूहृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग परियोजना का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इस परियोजना की जिम्मेदारी मोपलवार को सौंपी गई है। समझा जा रहा है कि इस परियोजना का काम पूरा होने की दृष्टि से उन्हें सेवा विस्तार देने का फैसला लिया गया है। सरकार ने समृद्धि नागपुर से शिर्डी महामार्ग को बीते मई महीने में सुरू करने की घोषणा की थी लेकिन कोविड के कारण महामार्ग का काम पूरा नहीं हो पाया है। इसके पहले सरकार ने मोपलवार को बीते 4 जून को शासनादेश जारी करके छह महीने का सेवा विस्तार दिया था। जिसकी अवधि 30 नवंबर को खत्म हो जाएगी। सरकार मोपलवार को अभी तक 5 बार अनुबंध के आधार पर लगातार पांचवीं बार सेवा विस्तार दे चुकी है।

Created On :   29 Nov 2021 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story