- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना थर्ड वेव की रोकथाम के लिए...
कोरोना थर्ड वेव की रोकथाम के लिए अभी से करें तैयारी
कलेक्टर ने चिकित्सकों को दिए आवश्यक निर्देश 115 मिले नए मरीज, प्रोटोकॉल से 16 अंत्येष्टियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में सोमवार को 5299 सैम्पल की जाँच में कोरोना के 115 नये मरीज मिले हैं, वहीं प्रशासनिक रिकॉर्ड में 8 व्यक्तियों की मौत हुई। वहीं चिन्हित मुक्तिधामों में 16 शवों की अंत्येष्टि कोविड प्रोटोकॉल से की गई। वहीं स्वस्थ होने पर 264 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद रिकवरी रेट 95.02 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब 1886 हो गए हैं। इधर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग में कोरोना की थर्ड वेव की रोकथाम व बचाव को लेकर चिकित्सकों साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की थर्ड वेव को रोकने के लिए अभी से सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर लें। इसके लिए सबसे पहले चिकित्सक, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करें, साथ ही पैरामेडिकल के फाइनल ईयर की छात्राओं को भी प्रशिक्षित करें। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की थर्ड वेव बच्चों पर ज्यादा असर डालेगी। अत: छोटे बच्चों के हिसाब से मास्क व आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों को तैयार करें।
बच्चों के साथ अटेंडर के रहने की भी व्यवस्था हो
कलेक्टर ने कहा कि छोटे बच्चों के साथ उनके अटेंडर या माँ रहेगी तो उनके भी रहने की व्यवस्था की जाए। जन जागरुकता के लिए चिकित्सक पंपलेट तैयार करें और इसके लक्षण और तैयारी के बारे में पंपलेट में उल्लेख करें। विशेषज्ञों का यह कहना है कि अगस्त के लास्ट वीक तक कोरोना की थर्ड वेव का असर हो सकता है। ऐसे में तैयारियाँ तीन गुनी तक हों। शहरी क्षेत्र के आसपास या ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कोरोना की थर्ड वेब में बच्चों का इलाज आसानी से सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही नॉन कोविड बीमारियों को भी कंट्रोल किया जाए।
Created On :   25 May 2021 4:07 PM IST