क्राइस्ट चर्च स्कूल में अधिवक्ताओं के लिए कोविड सेंटर बनाने की तैयारी

Preparing to build a Covid Center for advocates at Christ Church School
क्राइस्ट चर्च स्कूल में अधिवक्ताओं के लिए कोविड सेंटर बनाने की तैयारी
क्राइस्ट चर्च स्कूल में अधिवक्ताओं के लिए कोविड सेंटर बनाने की तैयारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के वकीलों के लिए क्राइस्ट चर्च स्कूल में कोविड सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बार एसोसिएशन और प्रशासन के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को स्कूल के हॉस्टल और कमरों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन और जिला अधिवक्ता संघ की माँग पर किया गया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा वकीलों के लिए अलग से कोविड सेंटर बनाने की माँग की जा रही थी। शुक्रवार को हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के सचिव हरप्रीत सिंह रूपराह ने जिला प्रशासन और विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सकों के साथ क्राइस्ट चर्च स्कूल का निरीक्षण किया। जल्द ही यहाँ पर वकीलों के लिए कोविड सेंटर बनाए जाने पर निर्णय लिया जाएगा। 
वकीलों को आर्थिक मदद देने की माँग 6 राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच ने वकीलों को आर्थिक मदद देने की माँग को लेकर शुक्रवार को स्टेट बार कौंसिल के सचिव प्रशांत दुबे को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञानोदय पहुँचे कलेक्टर
जबलपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे पर अब कोविड केयर सेंटर भी बनाए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार की रात ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने इसके बाद मनमोहन नगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र और विक्टोरिया अस्पताल पहुँचकर भी व्यवस्थाएँ देखीं और स्टाफ से बात की। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश बॉथम सहित प्रभारी अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।
तहसील में परमीशन लेने वाले परेशान
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लगाये गये लॉकडाउन में आम आदमी बहुत परेशान है। जिन्हें भी परमीशन लेनी है वे दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गोरखपुर तहसील कार्यालय में हो रही है। शादी या फिर लॉकडाउन में आवश्यक कार्य से जुड़ी परमीशन लेने पहुँचने वालों को तहसील कार्यालय में धूप में खड़ा रखा जाता है। गजेन्द्र दुबे, अमित आदि ने एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत भी की, लेकिन अभी भी व्यवस्था नहीं सुधरी है। 

Created On :   24 April 2021 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story