- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दवा- मेडिकल उपकरणों पर खर्च होंगे...
दवा- मेडिकल उपकरणों पर खर्च होंगे 549 करोड़ 33 लाख रुपए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार ने दवाई, साम्रगी और उपकरणों की खरीदी के लिए 549 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए मंजूर किए हैं। सरकार ने कोरोना के उपचार और प्रतिबंधात्मक उपायों के लिए दवाई और उपकरणों को टेंडर प्रक्रिया के जरिए खरीदने के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।
शासनादेश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को 700 रुपए की दर से 2 लाख 50 हजार रेमडेसिविर इंडेक्शन, 33 हजार रुपए की दर से 10 हजार टोसिलिजुमैब इंजेक्शन, 25 पैसे की कीमत से 1 करोड़ 50 लाख पेरासिटामॉल टैबलेट, 50 रुपए की दर से 50 हजार ऑक्सीजन मास्क, 130 रुपए की दर से 1 करोड़ 25 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किट, 80 रुपए की कीमत से 87 लाख 50 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, एक रुपए की कीमत से 1 करोड़ 50 लाख ट्रिपल लेयर मास्क, 200 रुपए की दर से 22 लाख 50 हजार पीपीई किट, 15 रुपए की दर से 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार एन- 95 मास्क, 1500 रुपए की कीमत से 1 लाख 25 हजार डेड बॉडी सूट समेत कई दवाइयों और उपकरणों को खरीदने को स्वीकृति दी गई है। सरकार ने दवाइयों और उपकरणों को बाजार मूल्य से कम कीमत पर खरीदने को कहा है। कोरोना से निपटने के लिए दवाइयों को आवश्यकता के अनुसार खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   23 Aug 2021 8:38 PM IST