6 दिसंबर को रायगढ़ आएंगे राष्ट्रपति कोविंद

President Kovind will visit Raigad on December 6
6 दिसंबर को रायगढ़ आएंगे राष्ट्रपति कोविंद
मुंबई 6 दिसंबर को रायगढ़ आएंगे राष्ट्रपति कोविंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिसंबर को रायगड के दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति रायगड किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन करेंगे। गुरुवार को राज्यसभा सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने यह जानकारी दी। मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में संभाजी राजे ने बताया कि राष्ट्रपति 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से रायगड किले पहुंचेंगे। वे रायगड किले पर शिवाजी महाराज का अभिवादन करने के बाद रायगड जिला प्राधिकरण के पिछले चार सालों के किले के संवर्धन और संरक्षण कार्य का जायजा लेंगे। संभाजी राजे ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को रायगड किले पर आने का निमंत्रण दिया था। जिसके बाद उन्होंने इस यात्रा के लिए सहमति दी। संभाजी राजे ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद शिवभक्त हैं। वे दिल्ली में साल 2018 में अखिल भारतीय शिवराज्याभिषेक महोत्सव समिति की ओर से आयोजित शिवजयंती उत्सव में प्रमुख अतिथि के तौर पर आए थे। उस समारोह में राष्ट्रपति को शिवाजी महाराज का तैलचित्र भेंट किया गया था। इसके बाद यह तैलचित्र राष्ट्रपति भवन में लगाया गया। संभाजी राजे ने बताया कि साल 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शिवाजी महाराज की 300 वीं पुण्यतिथि के मौके पर रायगड किले पर पहुंची थीं। साल 1985 में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह और 3 अप्रैल 1999 को  तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी रायगड किले पर आए थे। 

 

Created On :   2 Dec 2021 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story