राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने सीएम को दी जन्मदिन की बधाई, राऊत की सलाह - राष्ट्रीय राजनीति की तरफ कदम बढ़ाएं उद्धव

President-Prime Minister congratulates CM on birthday
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने सीएम को दी जन्मदिन की बधाई, राऊत की सलाह - राष्ट्रीय राजनीति की तरफ कदम बढ़ाएं उद्धव
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने सीएम को दी जन्मदिन की बधाई, राऊत की सलाह - राष्ट्रीय राजनीति की तरफ कदम बढ़ाएं उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उद्धव जी के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात, पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मातोश्री जाकर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। 

अब राष्ट्रीय राजनीति की तरफ कदम बढ़ाएं उद्धव

उधर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा है कि पार्टी पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अब राष्ट्रीय राजनीति में मजबूती से कदम रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में एक खालीपन नजर आता है। इसलिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय राजनीति पर ध्यान देना चाहिए। राऊत ने कहा कि उद्धव में राष्ट्रीय नेतृत्व करने की क्षमता है। सोमवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादकीय में लिखा गया कि सह्याद्रि के शिखर को अब हिमालय का नेतृत्व करने के लिए अगला कदम उठाना चाहिए। इससे समझा जा रहा है कि शिवसेना उद्धव को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करना चाहती है। लेकिन राऊत ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि संपादकीय का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। हमारी उनको हमेशा शुभकामनाएं हैं। राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद अपने आप में बहुत बड़ा पद होता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की भूमिका पर पूरे देश की नजरें रहती हैं। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए केंद्र की राजनीति पर ध्यान देने को कहा है। राऊत ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि उद्धव मुख्यमंत्री पद को छोड़कर राष्ट्रीय राजनीति में जाएं। वह मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ केंद्र की राजनीति की ओर ध्यान दे सकते हैं।मुझे भविष्य में राष्ट्रीय राजनीति में बहुत बड़ी गतविधियां होने की संभावना नजर आती है।

स्टेयरिंग उनके साथ में है लेकिन गाड़ी हम ही देते हैं

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकार का स्टेयरिंग मेरे हाथ में होने वाले बयान के बाद उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उपमुख्यमंत्री के हाथों में गाड़ी की स्टेयरिंग नजर आ रही है। उनके बगल में मुख्यमंत्री बैठे हैं। इस पर राऊत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का स्टेयरिंग का अनुभव अच्छा है। यह सभी ने देखा है। उनके हाथों में स्टेयरिंग है, पर गाड़ी चलाने के लिए देने का काम हम ही करते हैं। महाविकास आघाड़ी की गाड़ी मजबूत और तेज गति से चले। इसलिए बीचबीच में उपमुख्यमंत्री गाड़ी में तेल-पानी डालते रहते हैं। 

मजबूरी में बनता है गठबंधन  

राज्य में आगामी चुनाव भाजपा के अकेले लड़ने के सवाल पर राऊत ने कहा कि तत्कालीन परिस्थिति के अनुसार गठबंधन एक मजबूरी में बनता है। हर पार्टी को अपना विस्तार कर अकेले चुनाव लड़ अपने दम पर सत्ता में आने का अधिकार है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के राज्य में दो मुख्यमंत्री होने के आरोप पर राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में 11 करोड़ मुख्यमंत्री हैं। उद्धव के मुख्यमंत्री बनने से राज्य के हर मराठी आदमी को लगता है कि मैं ही मुख्यमंत्री बन गया हूं। यह उद्धव की सफलता है। पाटील के मुख्यमंत्री के मातोश्री से बाहर नहीं निकलने के आरोप पर राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहां घूम रहे हैं?  

मुख्यमंत्री ने पीएम से मांगा अस्पताल बनाने में सहयोग 

इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के निकट एक स्थायी संक्रामक रोग अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने के लिये सोमवार को केन्द्र सरकार से सहयोग और मदद मांगी। ठाकरे ने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में कोविड-19 जांच केंद्रों के डिजिटल उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बातचीत करते हुए यह मांग रखी। ठाकरे ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुंबई शहर के निकट स्थायी संक्रामक रोग अस्पताल स्थापित करना चाहता हूं, जहां इलाज के लिये रोगियों को भर्ती किया जाए। साथ ही अनुसंधान भी किये जाएं। मुझे इसके निर्माण में आपका सहयोग और मदद चाहिये।
 

Created On :   27 July 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story