- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेवा तट पर 40 मिनट तक रहेंगे...
रेवा तट पर 40 मिनट तक रहेंगे राष्ट्रपति, कोविड टेस्ट रिपोर्ट के साथ 4 संतों का भी रहेगा सान्निध्य
10 मिनट रिजर्व टाइम: महाआरती में होंगे शामिल, एक सैकड़ा लोग भी मौजूद रहेंगे, आम जनता को आज नहीं मिलेगी एंट्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माँ नर्मदा के सान्निध्य में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूरे-पूरे 40 मिनट तक रहेंगे। वे माँ रेवा के दर्शन करने के पश्चात महाआारती में शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस दौरान 10 मिनट का टाइम रिजर्व रखा गया है।
मतलब, साफ है कि इस दौरान राष्ट्रपति तात्कालिक परिस्थितियों के हिसाब से कुछ अन्य इवेंट में शामिल हो सकते हैं। जो हाल-फिलहाल प्रोटोकॉल में शामिल नहीं हैं। राष्ट्रपति के मंच पर चार संतों के साथ ही अन्य सभी 13 वीवीआईपी के अलावा जो सौ लोग महाआरती में शामिल होंगे उन सभी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगी।
राष्ट्रपति के ग्वारीघाट कार्यक्रम को लेकर पूरा महकमा सतर्क और सजग रहे इसके लिये सभी अधिकारियों की तैनाती की गई है। राष्ट्रपति नर्मदा आरती में शनिवार की शाम 7 बजे शामिल होंगे। इसके लिये भी व्यवस्थाएँ संस्कृति विभाग द्वारा की गई हैं। महाआरती में एक सैकड़ा विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे। इनमें 67 वीवीआईपी हैं जिनमें संत, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, जनप्रतिनिधि और कुछ विशिष्ट जन उपस्थित रहेंगे। कौन कहाँ बैठेगा इसका पूरा मैप तैयार किया गया है। सभी अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठेंगे। उमाघाट पर ही मंच बनाये गये हैं, जहाँ पर अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अतिथियों को मंचासीन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिये लगभग 3 सौ पास जारी किये गये हैं। इनमें व्यवस्थापक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। महाआरती के पहले और बाद में आम जनता के लिये ग्वारीघाट और उमाघाट क्षेत्र में आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। हालाँकि सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा तट पर जाने पर पाबंदी रहेगी। राष्ट्रपति करीब 20 लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
Created On :   6 March 2021 1:54 PM IST