राष्ट्रपति प्रवास - चल रहीं तैयारियों की समीक्षा

Presidential stay - review of ongoing preparations
राष्ट्रपति प्रवास - चल रहीं तैयारियों की समीक्षा
राष्ट्रपति प्रवास - चल रहीं तैयारियों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 6 मार्च को प्रस्तावित प्रवास को लेकर चल रहीं तैयारियों की समीक्षा संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने बैठक में की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में व्हीव्हीआईपी के आगमन के मद्देनजर रूट प्लान, ट्रैफिक प्लान, कार्यक्रम स्थल पर बैठक की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर सभी इंतजाम समय रहते पूरे कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। व्हीव्हीआईपी सहित सभी अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। इस दौरान आईजी भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, उच्च न्यायालय के प्र्रशासनिक अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 

Created On :   10 Feb 2021 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story