कमल का बटन दबा पाकिस्तान पर गिराओ परमाणु बम, यूपी के उपमुख्यमंत्री का दावा

Press lotus button to drop atomic bomb on Pakistan- Deputy CM of UP
कमल का बटन दबा पाकिस्तान पर गिराओ परमाणु बम, यूपी के उपमुख्यमंत्री का दावा
कमल का बटन दबा पाकिस्तान पर गिराओ परमाणु बम, यूपी के उपमुख्यमंत्री का दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र भाजपा के सह प्रभारी व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा को वोट देने के लिए ईवीएम पर कमल पर बटन दबाने का अर्थ ‘पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराना’ होगा। ठाणे जिले के भायंदर में भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मेहता की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद देश में होने वाले यह पहले चुनाव हैं। मौर्य ने कहा कि कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाने पर आप ना केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और नरेन्द्र मेहता को वोट देंगे बल्कि इसका मतलब यह होगा कि पाकिस्तान पर परमाणु बम गिरा है।

कहा-महाराष्ट्र-हरियाणा के चुनाव नतीजे दिखाएंगे देशभक्ति 

भाजपा नेता ने कहा कि पूरा विश्व इन दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर गड़ाए हुए है क्योंकि यह भारतीयों की सच्ची देशभक्ति का संकेत देंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए जाने के बाद देश में यह पहले चुनाव हैं, इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसके नतीजे लोगों की राष्ट्र भक्ति दिखाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि सही निर्णय लेने के लिए लोगों का अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। 

Created On :   14 Oct 2019 2:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story