कोविड-19 की रोकथाम व बचाव - जिसे ऑक्सीजन की जरूरत उसे ही लगाएँ 

Prevention and prevention of Kovid-19 - apply only to those who need oxygen
कोविड-19 की रोकथाम व बचाव - जिसे ऑक्सीजन की जरूरत उसे ही लगाएँ 
कोविड-19 की रोकथाम व बचाव - जिसे ऑक्सीजन की जरूरत उसे ही लगाएँ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 की रोकथाम व बचाव तथा बेहतर उपचार को लेकर शासकीय तथा अशासकीय अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ कलेक्टर सभागार में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा  की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कोविड संक्रमितों के एडमिशन तथा डिस्चार्ज पॉलिसी पर चर्चा करते हुए ऑक्सीजन के उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा की आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन का उपयोग करें। ऑक्सीजन की मितव्ययिता पर ध्यान दें। जितनी मितव्ययिता से ऑक्सीजन का उपयोग करेंगे उतना ही वह दूसरे मरीजों के काम आ सकेगा। इसलिए यह देखें कि ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की किसे आवश्यकता है। 
शिकायत मिलने पर करें कार्रवाई
बैठक के दौरान बिस्तरों की उपलब्धता और इलाज के जो दर फाइनल हुए हैं उस दर को हिंदी में डिस्प्ले करने के निर्देश भी दिए और कहा कि यदि बिल को लेकर कोई लिखित में शिकायत आती है तो उसे संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अत: उपचार की उचित बिलिंग हो। कलेक्टर  ने कहा कि पिछले मार्च से अभी तक कितने आयुष्मान कार्डधारियों का इलाज हुआ, इसकी जानकारी भी उन्हें उपलब्ध कराएँ।  साथ ही उन्होंने सभी हॉस्पिटल संचालकों से कहा कि अपनी कैपेसिटी अनुसार हॉस्पिटल ऑक्सीजन प्लांट लगाएँ ताकि भविष्य में भी यह काम आ सकें । 

Created On :   13 April 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story