- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेडी के खिलाफ प्राचार्य ने महिला...
जेडी के खिलाफ प्राचार्य ने महिला आयोग में की शिकायत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । संयुक्त संचालक (जेडी) और मॉडल हाईस्कूल की प्राचार्य के बीच वार्ता का वह ऑडियो जिसमें जेडी, महिला प्राचार्य से गलत लहजे में बातचीत कर रहे थे, उसकी खबर लगते ही मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भी जाग गया है। संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र दुबे ने जेडी के विरुद्ध कार्रवाई की माँग कलेक्टर व कमिश्नर से की है। वहीं मॉडल हाईस्कूल की प्राचार्य श्रीमती वीणा बाजपेयी ने भी मामले की शिकायत महिला आयोग भोपाल में की है, जिसमें जिक्र किया है कि अधिकारी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करना बेहद गलत है। कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे का कहना है कि जेडी राजेश तिवारी करोड़ों के गोलमाल को दबाने व डीपीसी को बचाने के लिए इस हद तक चले गए कि महिला प्राचार्य को धमकाने लगे। ऐसे अधिकारी पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
Created On :   18 Feb 2021 2:53 PM IST