- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रमुख सचिव ने आरछा खरीदी केंद्र...
प्रमुख सचिव ने आरछा खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रमुख सचिव डी पी आहूजा ने संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी के साथ आज शुक्रवार को पाटन तहसील के आरछा स्थित खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने किसानों से भी चर्चा की और उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से गेहूँ की तुलाई, परिवहन और भंडारण के साथ-साथ किसानों को भुगतान की स्थिति की जानकारी भी ली ।
खरीदी केंद्र के निरीक्षण के पहले प्रमुख सचिव ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जबलपुर जिले में गेहूँ उपार्जन की स्थिति की समीक्षा की । श्री आहूजा ने खरीदी केंद्रों पर तुलाई और सिलाई मशीन सहित बारदानों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए प्रत्येक खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए छायादार बैठने का स्थान और पीने के लिये ठंडा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी । उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर खरीदी केंद्रों पर हाथ धोने के लिये साबुन एवं पानी एवं हैण्ड सेनिटाइजर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । बैठक में संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी एवं कलेक्टर भरत यादव भी मौजूद थे । ज्ञात हो कि राज्य शासन ने प्रमुख सचिव पशुपालन डी पी आहूजा को कोरोना सम्बन्धी कार्यों तथा गेहूँ उपार्जन के कार्य में समन्वय और मॉनिटरिंग के लिये जबलपुर जिले का नोडल अधिकारी बनाया है ।
Created On :   1 May 2020 7:36 PM IST