नागपुर जेल से फरार कैदी ठाणे से गिरफ्तार, दाऊद के भाई के अंगरक्षक की हत्या का है दोषी

Prisoner absconding from Nagpur jail arrested from Thane
नागपुर जेल से फरार कैदी ठाणे से गिरफ्तार, दाऊद के भाई के अंगरक्षक की हत्या का है दोषी
धराया नागपुर जेल से फरार कैदी ठाणे से गिरफ्तार, दाऊद के भाई के अंगरक्षक की हत्या का है दोषी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर जेल से पैरोल पर छूटने के बाद फरार हुए कैदी को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सजायाफ्ता बिलाल सैयद पर छोटा राजन के इशारे पर इकबाल कासकर के बॉडीगार्ड आरिफ बैल उर्फ अबू बकर की हत्या का आरोप है। कासकर फरार अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई है। हमले में वह बाल बाल बच गया था। मई 2011 में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। उस समय छोटा राजन और दाऊद गिरोह की दुश्मनी चरम पर थी। राजन ने गिरोह का दबदबा साबित करने के लिए अपने खास गुर्गे डीके राव को साथियों के साथ दाऊद के गढ़ माने जाने वाले नागपाडा में घुसकर इस वारदात को अंजाम देने के निर्देश दिए थे। इस मामले में छोटा राजन, उसके खास गुर्गे रवि मल्लेश उर्फ डीके राव, बिलाल और दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।  सुनवाई के बाद बिलाल और दूसरे आरोपियों को अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। बिलाल नागपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान पैरोल पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था। नागपुर जेल अधिकारियों की शिकायत पर उसके खिलाफ ठाणे की मुंब्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 224 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा को उसकी भनक लगी। इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने उसे दबोच लिया और आगे की कार्रवाई के लिए मुंब्रा पुलिस के हवाले कर दिया।

 

Created On :   21 Aug 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story