विचाराधीन कैदी की मौत पर कैदियों ने जताया आक्रोश - जेल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप

Prisoners expressed outrage over the death of an undertrial prisoner - accused of negligence in treatment
विचाराधीन कैदी की मौत पर कैदियों ने जताया आक्रोश - जेल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप
विचाराधीन कैदी की मौत पर कैदियों ने जताया आक्रोश - जेल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिला जेल सिवनी में एनडीपीसी एक्ट के विचाराधीन कैदी की जिला अस्पताल में बुधवार रात मौत होने पर परिजनों ने जेल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अन्य कैदियों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए गुरुवार सुबह भोजन करने से इंकार कर दिया। हालांकि, जेल प्रशासन की समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हुई और कैदी भोजन करने को तैयार हुए।  जानकारी के अनुसार, धूमा निवासी गेंदलाल साहू (70) को पिछले साल गांजा तस्करी के आरोप में जिला जेल में दाखिल कराया गया था। जेल प्रबंधन के अनुसार उसे अस्थमा की बीमारी थी। बुधवार रात 9 बजे स्वास्थ्य बिगडऩे  पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन के अनुसार रात में ही परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई थी। कैदियों द्वारा खाना खाने से इंकार करते हुए विरोध जताने सहित परिजनों द्वारा उपचार में लापरवाही के आरोप लगाए जाने की जानकारी मिलने पर सिवनी विधायक दिनेश राय गुरुवार दोपहर जेल पहुंचे और अधिकारियों के अलावा कैदियों और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। वहीं, सेंट्रल जेल नरसिंहपुर की अधीक्षक शैफाली तिवारी और सिवनी एसडीएम अंकुर मेश्राम और अन्य अधिकारी भी जेल पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। इस दौरान आरोप लगाए गए कि मृतक जेल में काफी देर तक तड़पता रहा। उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी, तब जेल अमला हरकत में आया और अस्पताल भिजवाया गया। 
*** विचाराधीन कैदी का इलाज चल रहा था। तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कुछ कैदी नाराज हो गए थे। बाद में उन्हें समझाइश दी गई। जेल में नियमानुसार सभी सुविधाएं हैं। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है।
-अदिति चतुर्वेदी, अधीक्षक, जिला जेल सिवनी

Created On :   18 Jun 2021 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story