सेन्ट्रल जेल में 18 नई बैरकों में रहेंगे कैदी 

Prisoners will live in 18 new barracks in Central Jail
सेन्ट्रल जेल में 18 नई बैरकों में रहेंगे कैदी 
सेन्ट्रल जेल में 18 नई बैरकों में रहेंगे कैदी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेन्ट्रल जेल को अब 18 नई बैरकें मिल गई हैं। इन 18 नई सुविधाजनक बैरकों को जेल डीजी संजय चौधरी ने कैदियों के लिए खोल दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि नई बैरकों से जबलपुर के केन्द्रीय जेल में अब कैदियों को सुविधाजनक रहने की व्यवस्था हो गई है। इन बैरकों में 360 कैदियों को रखा जा सकेगा। श्री चौधरी ने औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कौशल प्रशिक्षण  के जरिए कैदियों को विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रशिक्षण दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया और इसे जारी रखने की बात कही। इस दौरान डीआईजी गोपाल ताम्रकार भी उपस्थित थे। जेल में इस समय खाना बनाने,  पुताई, कटिंग, पेन्टिंग, प्रेस आदि के साथ अन्य ट्रेड़ों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीजी खुली जेल का भी निरीक्षण करने गए और वहाँ की व्यवस्थाएँ देखीं। जेल में इंदिरा गाँधी मुक्त विवि से परीक्षाएँ पास करने वाले  कैदियों को सार्टिफिकेट भी दिये गए। इनमें 18 महिलाएँ एवं पुरुष बंदियों को प्रमाण पत्र मिलने पर उनके साथी बंदियों ने तालियों के साथ स्वागत किया। 
सात दिन की सजा माफी 
 जेल निरीक्षण के दौरान संजय चौधरी ने जेल में अच्छे व्यवहार एवं साफ-सफाइ की व्यवस्था के लिए सात दिन की सजा माफ कर दी गई।  इस दौरान खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया।

Created On :   23 Nov 2019 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story