उद्योग विभाग ने आदेशजारी कर कहा - कर्मचारियों का वेतन न काटे निजी कंपनियां

Private companies should not deduct the salary of employees
उद्योग विभाग ने आदेशजारी कर कहा - कर्मचारियों का वेतन न काटे निजी कंपनियां
उद्योग विभाग ने आदेशजारी कर कहा - कर्मचारियों का वेतन न काटे निजी कंपनियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने उद्योगों और कंपनियों से तालाबंदी के चलते फंसे कर्मचारियों व मजदूरों के वेतन अथवा मजदूरी में कोई कटौती नहीं करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि उन्हें नौकरी से न निकालें। प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। सरकार ने सभी निजी आस्थापना, कारखाना, कंपनी, दुकानों को यह आदेश दिया है।

सरकार का यह फैसला सरकार के सभी अर्ध सरकारी, औद्योगिक, वाणिज्यिक और व्यापारी आस्थापनाओं पर भी लागू होगा। सरकार ने कहा है कि तालाबंदी के आदेश के कारण जिनको घर पर रहना पड़ रहा है। ऐसे सभी मजदूरों और कर्मचारियों को पूरा वेतन और भत्ता अदा किया जाए।  

 


 

Created On :   2 April 2020 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story