- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Private hospital supervisor found corona infected - total number of 373 in Jabalpur
दैनिक भास्कर हिंदी: निजी अस्पताल का सुपरवाईजर पाया गया कोरोना संक्रमित - जबलपुर में कुल संख्या हुई 373

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज बुधवार को मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट और विक्टोरिया अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग टेस्ट रिपोर्ट में दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में आगा चौक के समीप स्थित निजी अस्पताल का सुपरवाईजर आनन्द कुंज गढ़ा निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति तथा कौशल्या एक्जोटिका के पास नालन्दा बिहार कॉलोनी कचनार सिटी विजयनगर निवासी 74 वर्ष का वृद्ध शामिल है । इसी तरह आईसीएमआर लैब से आज दोपहर मिली जाँच रिपोट्र्स में आईटीआई माढ़ोताल इंदिरा हाई स्कूल के पीछे रहने वाली 55 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना पॉजिटिव मिली यह महिला इसी क्षेत्र में पूर्व में संक्रमित मिले लोगों के सम्पर्क में आने वालों में है ।
इसके पूर्व विक्टोरिया अस्पताल , मेडिकल और आईसीएमआर लैब से आज मंगलवार की रात मिली जाँच रिपोट्र्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
जिला अस्पताल विक्टोरिया की ट्रू नेट स्क्रीनिंग टेस्ट रिपोर्ट में चार लोंगो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । चारों ट्रिपल आईटी डुमना रोड के निवासी हैं । इनमें 52 वर्षीय पुरुष एवं उनकी 26 साल की बेटी शामिल है । बेटी मुम्बई में रहती है और 16 जून को पिता के साथ ट्रेन से जबलपुर आई थी । पिता उसे 9 जून को लेने ट्रेन से मुंबई गये थे । पिता- पुत्री के अलावा परिवार के दो अन्य पॉजिटिव 26 वर्ष की युवती और 52 वर्ष की महिला है ।आईसीएमआर लैब से मंगलवार की रात मिली परीक्षण रिपोट्र्स में भड़पुरा संजय नगर सुभाष वार्ड आधारताल निवासी 23 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया है । युवक की माँ की 20 जून को कोरोना से मृत्यु हो गई थी । वहीं मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से इंदिरा हाई स्कूल के पास माढ़ोताल निवासी 28 वर्ष की युवती को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है ।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 365 किंतु एक्टिव केस सिर्फ 58
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 335 -पाँच और मामले सामने आये
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा शटल, जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस सहित पमरे की 32 गाडिय़ाँ जल्द चलाई जाएँगी...!
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर आए दो व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की संख्या हुई 230
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए