प्राइवेट स्कूलों को कक्षावार देनी होगी किताबों उनकी कीमतों व प्रकाशकों के नाम की सूची

Private schools will have to give classrooms, list of prices of their books and names of publishers
प्राइवेट स्कूलों को कक्षावार देनी होगी किताबों उनकी कीमतों व प्रकाशकों के नाम की सूची
प्राइवेट स्कूलों को कक्षावार देनी होगी किताबों उनकी कीमतों व प्रकाशकों के नाम की सूची

डीईओ ने आदेश जारी कर दिए आदेश,  19 मार्च तक का दिया समय
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नया शिक्षण सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहा है। यही कारण है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने सभी प्राइवेट स्कूलों को किताबों की सूची, प्रकाशकों के नाम व किताबों के शुल्क भेजने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सभी निजी स्कूलों को 19 मार्च तक डीईओ कार्यालय भेजनी है। स्कूलों द्वारा भेजी गई समस्त जानकारियाँ  22 मार्च को डीईओ व कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जानी हैं।  
डीईओ घनश्याम सोनी ने उक्त आदेश सभी निजी स्कूलों को भेज दिया है। आदेश में स्पष्ट जिक्र है कि विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्कूल सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराए। यहाँ बता दें कि नया सत्र शुरू होते ही हर साल अभिभावक स्कूलों में किताबों की खरीदी को लेकर भटकते रहते हैं। स्कूलों द्वारा चलाई जा रही कोई न कोई किताब ऐसी रह ही जाती है, जो दुकानों पर उपलब्ध नहीं होती। इससे  किताबों का सेट अधूरा रह जाता है। यही कारण है कि जिला प्रशासन स्कूलों द्वारा चलाई जा रही किताबों की सूची अपने कार्यालय में चस्पा कराएगा, ताकि जनसमान्य को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। निजी स्कूलों द्वारा तय समय में जानकारी न भेजने पर कलेक्टर द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
  

Created On :   15 March 2021 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story