निजी स्कूल वसूल नहीं कर पाएंगे अधिक फीस, शिकायत के लिए कॉल सेंटर किए स्थापित

Private schools will not be able to charge more fees, set up call centers for complaints
निजी स्कूल वसूल नहीं कर पाएंगे अधिक फीस, शिकायत के लिए कॉल सेंटर किए स्थापित
निजी स्कूल वसूल नहीं कर पाएंगे अधिक फीस, शिकायत के लिए कॉल सेंटर किए स्थापित


डिजिटल डेस्क जबलपुर। निजी स्कूलों की मनमानी और अधिक फीस वसूले जाने की शिकायत को देखते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने एक कॉल सेंटर की स्थापना की है। इसके लिए हर ब्लॉक के कॉल सेंटर प्रभारी का  मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक किया गया है, जहां अभिभावक अपनी शिकायत कर सकेंगे। इस संबंध में डीईओ सोनी का कहना है कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्कूल संचालक केवल शिक्षण शुल्क ही अभिभावकों से जमा कराएं, लेकिन अधिकांश स्कूल शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त अन्य शुल्क की भी वसूल कर रहे हैं, जिसको देखते हुए कॉल सेंटर बनाए गए हैं, जहां अभिभावक अपनी समस्याओं को बता सकते हैं। जिम्मेदार अधिकारी शिकायत आने पर तत्काल उनका निराकरण करेंगे।

Created On :   11 July 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story