- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर जेल से फरार इनामी आरोपी...
मैहर जेल से फरार इनामी आरोपी देवरा-मोलहाई के जंगल से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। उपजेल मैहर की दीवार फांदकर भागने में कामयाब रहे आरोपी उपेन्द्र रावत उर्फ अंग्रेज उर्फ बेटू पुत्र बंशीलाल 22 वर्ष, निवासी गुलवार-गुजारा, थाना रामनगर को पुलिस ने देवरा-मोलहाई के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गौरतलब है कि चोरी के मामले में 12 अगस्त को रामनगर पुलिस ने उपेन्द्र और शिवम रावत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, मगर 8 दिन बाद 21 अगस्त को दोनों आरोपी दीवार फांदकर चंपत हो गए। हालांकि 24 घंटे के भीतर ही शिवम को खारा गांव से पकड़ लिया गया, मगर मास्टरमाइंड उपेन्द्र हाथ नहीं आया। उसकी तलाश में लगातार छापामारी की जा रही थी, अंतत: रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आने की फिराक में है, लिहाजा पुलिस अलर्ट हो गई और सर्चिंग करते हुए देवरा-मोलहाई के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे मैहर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस के साथ सहायक जेल अधीक्षक रामजी त्रिपाठी, जेल प्रहरी अनिल कुमार और अजहर खान ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   6 Sept 2021 5:21 PM IST