3 साल से फरार गैंगरेप का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Prize accused of gang rape absconding for 3 years arrested
3 साल से फरार गैंगरेप का इनामी आरोपी गिरफ्तार
सतना 3 साल से फरार गैंगरेप का इनामी आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। युवती के अपहरण और गैंगरेप के मामले में 3 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी दिनेश विश्वकर्मा पुत्र रामानुज 25 वर्ष, निवासी चांदमारी रोड धवारी, को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2020 में आरोपी दिनेश ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर युवती को अगवा किया और पंजाब ले गया, जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर वापस आई पीडि़ता के बयान पर पुलिस ने धारा 366, 376, 376 (डी) 506 और एससी-एसटी एक्ट का अपराध दर्ज कर एक आरोपी को कुछ दिन बाद पकड़ लिया, मगर दिनेश भूमिगत हो गया था।

फरारी में ही पेश हुआ चालान 

फरारी में ही चालान पेश करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया। वहीं न्यायालय ने भी स्थायी वारंट जारी कर  दिया था। तमाम कोशिशों के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच मुखबिर से खबर लगी कि इनामी आरोपी दीपावली पर अपने घर आया है, लिहाजा पुलिस टीम ने बुधवार सुबह धवारी में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Created On :   27 Oct 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story