इनामी डकैत अर्जुन सिंह का साथी बरौंधा पुलिस की कस्टडी से फरार - आरोपी की तलाश में जंगल की खाक छान रही पुलिस

Prize dacoit Arjun Singhs accomplice absconding from police custody
 इनामी डकैत अर्जुन सिंह का साथी बरौंधा पुलिस की कस्टडी से फरार - आरोपी की तलाश में जंगल की खाक छान रही पुलिस
 इनामी डकैत अर्जुन सिंह का साथी बरौंधा पुलिस की कस्टडी से फरार - आरोपी की तलाश में जंगल की खाक छान रही पुलिस

डिजिटल डेस्क सतना। 20 हजार के इनामी डकैत अर्जुन सिंह परिहार को घेरने में जुटी पुलिस के अभियान को मंगलवार शाम को तब बडा झटका लगा, जब उसका एक साथी बरौंधा थाने से चंपत हो गया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीते लगभग एक साल से एमपी और यूपी की सीमा में सक्रिय डकैत के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मिले सुरागों के आधार पर बांदा जिले के बदौसा थाना अंतर्गत टेरा-महुटा निवासी अजय पाल समेत 2 लोगों को 30 मई की शाम सीमावर्ती जंगलों से पकड़ा गया था, जिन्हें थाने लाकर सरगना के संबंध में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान मंगलवार शाम को जब पुलिस स्टाफ अन्य कामों में व्यस्त था, तब अजय थाने से चंपत हो गया। उसके गायब होने की बात पता चलते ही फौरन सर्चिंग शुरू की गई, मगर देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस की हिरासत से फरार होने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अभी इस मामले में थाना प्रभारी राजेश पटेल समेत किसी भी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई है।
जवारिन के जंगलों में डकैत ने श्रमिकों से की मारपीट —-
इस बीच सूत्रों से खबर मिली कि इनामी डकैत अर्जुन सिंह अपने 4 साथियों को लेकर सोमवार की सुबह जवारिन गांव से लगे जंगल में पहुंच गया और तेंदूपत्ता तोड़ रहे आधा दर्जन श्रमिकों के साथ बंदूक की बट व डंडों से जमकर पीटा। हालांकि डकैतों की दहशत के कारण मारपीट की शिकायत सीधे पुलिस तक नहीं पहुंची।
ताला टीआई समेत 40 जवान जंगल में उतारे गए —-
यह घटना सामने आने के बाद पुलिस कप्तान ने लगभग 14 महीने तक बरौंधा थाने में कमान संभाल चुके इंस्पेक्टर पीसी कोल को ताला से बुलाकर एडी अभियान की कमान सौंप दी। उनके साथ पुलिस और एसएएफ के 40 जवान भी जंगल में उतारे गए हैं। वहीं चित्रकूट के एसडीओपी अभिनव चौकसे दूसरी टीम के साथ खराब मौसम के बावजूद जंगल में डकैत अर्जुन और थाने से फरार आरोपी अजय की तलाश में जुट गए हैं।
 

Created On :   2 Jun 2021 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story