गौरी यादव गिरोह का इनामी डकैत बंदूक के साथ गिरफ्तार

Prize dacoit of Gauri Yadav gang arrested with gun
गौरी यादव गिरोह का इनामी डकैत बंदूक के साथ गिरफ्तार
मलगौसा के जंगल में पुलिस ने की घेराबंदी कर की कार्रवाई गौरी यादव गिरोह का इनामी डकैत बंदूक के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। तराई से डकैतों का सफाया करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरौंधा पुलिस ने गौरी यादव गिरोह के हार्डकोर मेंबर और 10 हजार के इनामी डकैत नत्थू यादव पुत्र देशराज 40 वर्ष, निवासी रुकमा खुर्द, थाना बहिलपुरवा, जिला चित्रकूट (यूपी) को बुधवार सुबह मलगौसा के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ लिया। डकैत के कब्जे से 12 बोर की बंदूक और 2 जिंदा कारतूस बरामद कर आईपीसी की धारा 212, 216(क), आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 एवं 11/13 एडी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। टीआई राजेश पटेल ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर डकैत की गिरफ्तारी की गई है, जिससे साढ़े 5 लाख के इनामी गैंग लीडर गौरी यादव और उसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वह जेल में बंद दुर्दांत डकैत रामगोपाल उर्फ गोप्पा यादव के गिरोह में भी रह चुका है। इस कार्रवाई में आरक्षक वीकेश पटेल, विकास सिंह और साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
हत्या और रंगदारी के मामलों में थी तलाश-
4 जनवरी 2015 को गैंग लीडर गौरी यादव ने लालपुर के सरपंच रामप्रताप शिवहरे को फोन कर 50 हजार की रंगदारी मांगते हुए जान से मार डालने की धमकी दी थी, जिस पर धारा 386 और 11/13 एडी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया था। इस वारदात में नत्थू यादव, रज्जू यादव, चुनकइया यादव, खरदूषण यादव और कमलेश यादव भी शामिल थे, जिनमें से अधिकांश पकड़े या मारे जा चुके हैं। इसी साल नत्थू के खिलाफ मझगवां थाने में भी रंगदारी मांगने का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। वहीं उत्तरप्रदेश के बहिलपुरवा में साल 2014 में हत्या के अलावा आम्र्स एक्ट के भी प्रकरण दर्ज हैं।

Created On :   1 Sep 2021 5:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story