वैक्सीन लगाने 18+ रजिस्ट्रेशन से लेकर स्लॉट तक हर जगह परेशानी

Problems everywhere from vaccination to 18+ registration to slot
वैक्सीन लगाने 18+ रजिस्ट्रेशन से लेकर स्लॉट तक हर जगह परेशानी
वैक्सीन लगाने 18+ रजिस्ट्रेशन से लेकर स्लॉट तक हर जगह परेशानी

परेशान हैं हजारों युवा - पहले तो पोर्टल नहीं खुलता, रजिस्ट्रेशन होता है तो स्लॉट सहज नहीं और स्लॉट बुक हो गया तो समय की मारामारी, हासिल हो रही लम्बी कतार और निराशा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
18 प्लस वैक्सीनेशन यानी युवाओं को सहज वैक्सीन लगाने का दावा तो किया जा रहा है पर हकीकत इन दावों से कुछ अलग है। इस वैक्सीनेशन में युवाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या यह है कि पहले तो रजिस्ट्रेशन कराना ही सहज नहीं और फिर स्लॉट बुक नहीं होता है, हो गया तो समय पर वैक्सीन की प्रक्रिया पूरी कर पाना कठिन होता है। ऑनलाइन जो प्रक्रिया बताई जा रही  है वह देखने में तो एकदम सहज और सबकुछ बेहतर सी लगती  है पर इस समय ज्यादातर जागरूक युवा वैक्सीनेशन को लेकर परेशान हैं। उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ही बड़ी जद्दोजहद से गुजरना पड़ रहा है। पसंद किये गए सेंटर में जाने पर पता चलता है कि लंबी लाइन या कतार है तो सब कुछ ऑनलाइन होने का मतलब क्या है। आखिर दावे बड़े-बड़े क्यों किये जाते हैं। वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ. एस एस दाहिया कहते हैं कि जो प्रक्रिया निर्धारित की गई उसी के अनुसार वैक्सीनेशन हो रहा है। तकनीकी समस्या कहीं आती है तो उसका भी समाधान है। टीका जितने लगाये जाने हैं हम हर दिन वह टारगेट अपने केन्द्रों में पूरा कर रहे हैं।  
पोर्टल खुलता ही नहीं 

संजीवनी नगर निवासी एक 30 वर्षीय युवा मनीष कहते हैं िक एक तो पोर्टल खुलता ही नहीं है, जब कुछ खुलता भी दिखता है तो स्लॉट बुक नहीं होता है क्योंकि पता चलता है कि रजिस्ट्रेशन स्लॉट में जितना वैक्सीनेशन होना है वह पूरा हो चुका है। समय रहते सरकार को इसमें सुधार की जरूरत है नहीं तो इस वैक्सीनेशन से उतना लाभ नहीं होगा जितनी अपेक्षा है। व्यवस्था में सुधार करें, कोरोना के नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन प्रोसेस को सहज बनाएँ। 
बुधवार को 20 केन्द्रों में टीके
बुधवार को शहर में 18 प्लस टीकाकरण अभियान में 20 केन्द्रों में टीके लगाये जायेंगे। जानकारी के अनुसार अभी तक के अभियान 18 प्लस  में कुल 3032 टीके लगाए जा सके हैं। इधर 45 से अधिक उम्र वाले वैक्सीनेशन अभियान में मंगलवार को 1092 टीके लगाए गये। 45 से अधिक उम्र के टीकाकरण अभियान में  अभी तक  4 लाख 55 हजार से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें दोनों तरह के डोज शामिल हैं।   
गुरुद्वारा गोरखपुर में टीकाकरण स्थगित 6 सिख नारी मंच द्वारा एवं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गोरखपुर में 12 मई को  आयोजित टीकाकरण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
 

Created On :   12 May 2021 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story