- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सिंगल स्क्रीन थिएटर चालकों की...
सिंगल स्क्रीन थिएटर चालकों की समस्याओं हो जल्द करेंगे हल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने थिएटर मालिकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि कोरोना के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे सिंगल स्क्रीन थिएटर चालकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सिनेमा घर मालिक आग और इमारत की उचित सुरक्षा जांच करके 22 अक्टूबर से सिनेमा घरों को खोल दें। सोमवार को मुख्यमंत्री ने सिनेमा ओनर्स एंड एक्जीबिटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई बैठक में राकांपा अध्यक्ष तथा सांसद शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत राज्य के कई मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग के समन्वय से सिंगल स्क्रीन थिएटर चालकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। एसोसिएशन ने सरकार से विभिन्न परमिट के नविनीकरण के लिए छूट देने, सिनेमा घर के परमिट का नविनीकरण मुफ्त में करने, जीएसटी भरने के बाद प्रत्येक टिकट पर 25 रुपए सेवा शुल्क (सर्विस चार्जेस) वसूलने की अनुमति देने, बिजली बिल समेत विभिन्न मांगें की। बैठक एसोसिएशन की ओर से नितीन दातार, नीमेश सोमैया, पुणे एक्जीबिटर्स एसोसिएशन के सदानंद मोहोल, अशोक मोहोल और प्रकाश चाफलकर ने विभिन्न मांगों को रखा।
Created On :   18 Oct 2021 10:01 PM IST