- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोयला क्षेत्र से उत्पादन और अधिक...
कोयला क्षेत्र से उत्पादन और अधिक बढ़ाया जाए- राज्यमंत्री दानवे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोयला, खान और संसदीय कार्य राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कोयला क्षेत्र से उत्पादन और अधिक बढ़ाने का आह्वान किया है, जिससे आयात को कम किया जा सके व राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। राज्यमंत्री दानवे ने सोमवार को यहां के डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में कोयला मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के प्रतिष्ठित (आइकॉनिक) सप्ताह का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कोयला क्षेत्र से ऊर्जा क्षेत्र व आत्मनिर्भर भारत में और अधिक योगदान देने का अनुरोध हुए कोयला क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने की जरूरत को रेखांकित किया। मंत्री ने आगे कहा कि पर्यावरण और कोयला खदानों के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सतत खनन सुनिश्चित करने की जरूरत है।
कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ अनिल कुमार जैन ने कहा कि नए अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के कारण वैश्विक स्तर पर कोयले सहित ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) विद्युत क्षेत्र की जरूरत के एक बड़े हिस्से को पूरा कर रही है। डॉ जैन ने कहा कोकिंग कोयले के उत्पादन के लिए और अधिक अन्वेषण की जरूरत है, जिससे इसके आयात को और कम किया जा सके।
Created On :   7 March 2022 9:02 PM IST