बिजली के ट्रिप होते ही घंटों के लिए बंद हो जाता है प्रोडक्शन, उपकरण भी हो रहे खराब

Production stops for hours as soon as electricity trips, equipment is also getting damaged
बिजली के ट्रिप होते ही घंटों के लिए बंद हो जाता है प्रोडक्शन, उपकरण भी हो रहे खराब
बिजली के ट्रिप होते ही घंटों के लिए बंद हो जाता है प्रोडक्शन, उपकरण भी हो रहे खराब

औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में बिना सूचना की जा रही विद्युत कटौती, असंतोष
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर के औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में रोजाना की विद्युत कटौती से एक ओर जहाँ उत्पादन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बार-बार लाइट बंद होने से  कारखानों में लगी बड़ी-बड़ी मशीनों के उपकरण भी खराब हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान लंबे समय तक औद्योगिक क्षेत्रों में यूनिटें बंद रही हैं जिससे लोगों का कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। अब जैसे-तैसे इंडस्ट्री चालू करने की शुरुआत हो रही है तो अघोषित विद्युत कटौती और ट्रिपिंग परेशान कर रही है। इन दिनों बिजली को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में हो रही है। िरछाई क्षेत्र में विद्युत कटौती तो रोज की समस्या बन गई है। यहाँ सुबह से दोपहर तक आधा दर्जन बार ट्रिपिंग होना आम बात हो गई है। यहाँ यूनिट लगाने वालों का कहना है कि एक मिनिट के लिए भी लाइट ट्रिप होती है तो दोबारा मशीनों को चालू करने में एक घंटे से ज्यादा समय लगता है इस दौरान तक उत्पादन भी पूरी तरह से बंद रहता है। 

इनका कहना है

* रिछाई क्षेत्र में सब स्टेशन व फीडर जर्जर स्थिति में पहुँच गए हैं जिससे बार-बार लाइट बंद हो रही है। इससे उद्योगों को काफी हानि पहुँच रही है। इस स्थिति में इकाइयों में उत्पादन के साथ ही कलपुर्जे तक खराब हो रहे हैं। कोरोना से पहले ही उद्योगों की हालत खराब है अब बिजली सिस्टम परेशान कर रहा है। ऐसे में तो उद्योग बंद होने की कगार में पहुँच जाएँगे। बिजली समस्या से अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।
अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष महाकौशल उद्योग संघ 
ट्रिपिंग की जाँच कराएँगे
* इंडस्ट्री एरिया को पूरी लाइट देना हमारी प्राथमिकता है। अगर लगातार सप्लाई बंद हो रही है तो गलत बात है। इस फीडर को चैक कराया जाएगा और ट्रिपिंग व फॉल्ट की समस्या दूर कराई जाएगी।
व्हीकिरण गोपाल, एमडी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
 

Created On :   22 Jun 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story