इकबाल कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, भगौड़े माफिया दाऊद का भाई है कासकर 

Production warrant issued against Iqbal Kaskar, Kaskar is brother of fugitive mafia Dawood
इकबाल कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, भगौड़े माफिया दाऊद का भाई है कासकर 
पीएमएलए अदालत इकबाल कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, भगौड़े माफिया दाऊद का भाई है कासकर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष पीएमएलए अदालत ने इकबाल कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। उसे 18 फरवरी को अदालत के सामने पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। कासकर भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का भाई है और फिलहाल जबरन वसूली के मामले में न्यायिक हिरासत में है और ठाणे की जेल में बंद है। प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों के खिलाफ मनी लांडरिंग का मामला दर्ज किया है। मामले में कासकर भी आरोपी है। ईडी ने इस मामले में कासकर से पूछताछ के लिए अदालत में अर्जी दी थी जिस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने कहा कि ईडी आरोपी को 18 फरवरी को अदालत में पेश करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करेगी। बाद में ईडी उसे जबरन वसूली के मामले में उसे फिर से जेल पहुंचाएगी। बता दें कि ईडी ने मंगलवार को दाऊद के करीबियों से जुड़े 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा मामले में सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट नाम के आरोपी से नौ घंटे की पूछताछ की गई थी। सलीम दाऊद का दाहिना हाथ माने जाने वाले छोटा शकील का रिश्तेदार है। ईडी ने उससे कुछ दस्तावेज भी मंगाए थे साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। मामले में कुछ पांच लोग ईडी की जांच के घेरे में हैं। 

एनआईए ने मामले में दाऊद और उसके करीबियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसके आधार पर ईडी ने मनी लांडरिंग का मामला दर्ज किया है। दरअसल जांच एजेंसी को इस बात के सबूत मिले हैं कि दाऊद गिरोह से जुड़े लोग अब भी मुंबई में सक्रिय हैं और जबरन वसूली, क्रिकेट सट्टेबाजी, रियल इस्टेट के कारोबार के जरिए इकठ्ठा किए गए कालेधन को हवाला के जरिए विदेश खासकर दुबई भेजा जा रहा है। यह पैसे देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।     

 

Created On :   16 Feb 2022 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story