बांग्लादेशी डकैत के साथी का भी लिया जाएगा प्रोडक्शन वारंट

Production warrant will also be taken for Bangladeshi dacoit partner
बांग्लादेशी डकैत के साथी का भी लिया जाएगा प्रोडक्शन वारंट
बांग्लादेशी डकैत के साथी का भी लिया जाएगा प्रोडक्शन वारंट


डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर एवं कटनी में आधा दर्जन डकैतियाँ डालने वाले मुख्य आरोपी बांग्लादेशी मनिक उर्फ मोटू सरकार को जबलपुर लाकर पूछताछ करने के लिए प्रोडक्शन वारंट लेकर जो दल गया था वह केरल के कुन्नूर पहँुच गया है। वहाँ पर वे प्रोडक्शन वारंट पेश कर देंगे ताकि जेल में बंद मोटू सरकार को जबलपुर लाने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। मोटू को जबलपुर लाने की प्रक्रिया में कम से कम चार-पाँच दिन लगेंगे। 
इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि मोटू को पहले जबलपुर लाया जाएगा और फिर पूछताछ के बाद उसके साथी इलियास का भी प्रोडक्शन वारंट लेकर जबलपुर लाया जाएगा लेकिन यह प्रक्रिया बाद में शुरू की जाएगी। पुलिस की पहली प्राथमिक्ता  मोटू सरकार है। उससे पुलिस को डकैतियों का माल बरामद करने की बड़ी चुनौती है। यदि इस काम मेंं सफलता मिलती है तो आगे गिरोह के बाकी लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा।  

Created On :   9 Feb 2020 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story