सेक्स तंत्र के विज्ञापन पर बवाल के बाद कार्यक्रम स्थगित, नवरात्र के मद्देनजर आयोजित करने का दावा 

Program postponed after uproar over sex tantra advertisement
सेक्स तंत्र के विज्ञापन पर बवाल के बाद कार्यक्रम स्थगित, नवरात्र के मद्देनजर आयोजित करने का दावा 
वायरल विज्ञापन सेक्स तंत्र के विज्ञापन पर बवाल के बाद कार्यक्रम स्थगित, नवरात्र के मद्देनजर आयोजित करने का दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले पुणे में सोशल मीडिया पर वायरल एक विज्ञापन पर बवाल हो गया है। ‘सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन’ की ओर से जारी इस विज्ञापन में ‘सेक्स तंत्र’ के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई थी। इसमें बुकिंग कराने वालों को प्रशिक्षण देने के लिए 1 से 3 अक्टूबर तक तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। पर विवाद के बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। पुणे पुलिस ने इसके आयोजक रवि सिंह की तलाश कर रही है। सिंह मूल रुप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।  

विज्ञापन वायरल होने के बाद इस पर बवाल शुरू हो गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन में दावा किया गया है कि शिविर में युवक युवतियों को ध्यान लगाने और कामसूत्र की लैंगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि नवरात्रि के मद्देनजर इस तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दाखिल होने के लिए 15 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। विज्ञापन में एक क्यूआरकोड दिया गया है जिसे स्कैन कर आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है। शिविर में वैदिक सेक्स तंत्र, डिवाइन फेमिनाइन मस्क्युलाइन एम्बॉडीमेंट, चक्र एक्टिवेशन और ओशो मेडिटेशन सिखाने का दावा किया गया है। 

शुरु हुई गिरफ्तारी की मांग 

हिंदू जन जागृति समिति ने कहा है कि यह हिंदुओं के पवित्र नवरात्रि उत्सव को कलंकित करने की कोशिश है। नवरात्रि के समय देवी स्वरूप में पूजी जाने वाली स्त्री को विकृत तरीके से दिखाना मानसिक विकृति है। इस हरकत से हिंदुओं की भावनाएं आहत की गईं हैं। हिंदू जनजागृति समित के पदाधिकार सुनील घनवट ने मामले में कार्यक्रम पर पाबंदी लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। वहीं भूमाता ब्रिगेड की तृप्ती देसाई ने कहा कि नवरात्रि के समय इस तरह का अश्लील विज्ञापन गलत है। पुलिस को तुरंत आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 

 

Created On :   16 Sept 2022 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story