- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब बनाने वालों पर की...
शराब बनाने वालों पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई - चार आरोपियों से 34 लीटर कच्ची शराब जब्त
डिजिटल डेस्क सिवनी । बंडोल पुलिस ने सोमवार तड़के अवैध रुप से शराब बनाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने चार आरोपियों से 34 लीटर कच्ची शराब बरामद की और तकरीबन दो सौ किलो महुआ लाहन नष्ट कराया।
तड़के की कार्रवाई
बंडोल पुलिस को सोमवार तड़के सूचना मिली थी कि ग्राम टोला पिपरिया मेें कुछ लोग अवैध कच्ची महुआ शराब निकालने गई हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने तड़के चार-पांच बजे टोला पिपरिया के जंगलों में दबिश दी। इस कार्रवाई में दिनेश पिता तुलसीराम उइके (35), मस्तराम पिता तुलसीराम उइके (40), विजय पिता अत्तूलाल उइके (30) और सुरेश पिता तुलसीराम उइके (30) सभी निवासी पिपरिया टोला मौके पर शराब भट्टी लगाकर शराब निकालते मिले। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो सौ किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया। वहीं 34 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए आबक ारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्रवाई की गई। भविष्य में इस तरह के कृत्य न हों इसके लिए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, डीपी श्रीवा ी, जसवंत सिंह ठाकुर, अमरलाल उइके, राजेश सरयाम और बृजेंद्र लोखंडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Created On :   22 Jun 2021 5:29 PM IST