नए पैटर्न से परीक्षाएँ कराने का प्रचार-प्रसार  अब अचानक पैटर्न बदलने से विद्यार्थी कन्फ्यूज

Promotion of conducting examinations with new pattern, students confuse with sudden pattern change
नए पैटर्न से परीक्षाएँ कराने का प्रचार-प्रसार  अब अचानक पैटर्न बदलने से विद्यार्थी कन्फ्यूज
नए पैटर्न से परीक्षाएँ कराने का प्रचार-प्रसार  अब अचानक पैटर्न बदलने से विद्यार्थी कन्फ्यूज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछले डेढ़ महीने से बोर्ड के परीक्षार्थी नए पैटर्न से एग्जाम देने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। अब अचानक से पुराने पैटर्न पर परीक्षाएँ आयोजित कराने का आदेश शासन ने जारी कर दिया है, इससे परीक्षार्थी नाराज हैं। वैसे भी कोरोना के कारण ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई है। ऐसे में परीक्षाएँ आयोजित कराने के पैटर्न में हो रहे बदलाव ने  विद्यार्थी के बीच असमंजस की स्थिति िनर्मित कर दी है।  परीक्षार्थियों की मानें तो नए पैटर्न से परीक्षाएँ कराने के लिए भरपूर प्रचार-प्रसार किया गया। स्कूलों में शिक्षक उसी पैटर्न के अनुसार पेपर हल करने के तरीके बता रहे थे, अध्यापन भी नए पैटर्न के हिसाब से करा रहे थे। यहाँ तक कि नए पैटर्न से परीक्षाएँ आयोजित कराने के लिए विभाग द्वारा 2 हजार वीडियो अपलोड किये जा चुके हैं। परीक्षा के ब्लू प्रिंट इंटरनेट पर दिए जा चुके हैं।
 

Created On :   8 Feb 2021 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story