पवार परिवार की 1400 करोड़ की संपत्तियां जब्त, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस 

Properties of Pawar family seized worth Rs 1400 crore, Income Tax Department sent notice
पवार परिवार की 1400 करोड़ की संपत्तियां जब्त, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस 
कार्रवाई पवार परिवार की 1400 करोड़ की संपत्तियां जब्त, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके करीबियों की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। आयकर विभाग ने पवार परिवार और उनके करीबियों की 1400 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त के लिए (प्रोविजनल अटैचमेंट) नोटिस भेजा है। कार्रवाई से बचने के लिए 90 दिन में यह साबित करना होगा कि संपत्तियां बेनामी नहीं हैं वे आय के ज्ञात स्त्रोतों से खरीदीं गईं हैं साथ ही इसमें भ्रष्टाचार का पैसा नहीं लगा है। आयकर विभाग संपत्तियों के मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ जिन लोगों पर संपत्ति का असली मालिक होने का शक है उनसे भी पूछताछ कर सकती है। आयकर विभाग ने जिन संपत्तियों को सीज करने की नोटिस दी है वह पुणे, मुंबई, दिल्ली, गोवा में हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जमीन के 27 टुकड़े भी शामिल हैं। इन संपत्तियों में सबसे कीमती जरंडेश्वर चीनी मिल है जिसकी कीमत 600 करोड़ रुपए है। गोवा में बना नीलय नाम का एक 250 करोड़ रुपए का रिसॉर्ट, अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का दक्षिण मुंबई में स्थित 25 करोड़ की कीमत का निर्मल नाम का ऑफिस, दक्षिण दिल्ली का एक 20 करोड़ रुपए का फ्लैट भी आयकर विभाग की जांच के दायरे में है। जमीन के जिन 27 टुकड़ों को खरीदने के लिए भ्रष्टाचार के पैसों के इस्तेमाल का शक है उसकी कुल कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि जिन संपत्तियों को लेकर आयकर विभाग कार्रवाई कर रहा है वह अजित पवार, उनकी मां आशाताई, बेटे पार्थ, पत्नी सुनेत्रा, बहन विजया पाटील, नीता पाटील और बहनोई मोहन पाटील के नाम पर है। इससे पहले आयकर विभाग पवार परिवार और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 1050 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति की जानकारी सामने आने का दावा किया था। इस दौरान 184 करोड़ रुपए की नकदी, गहने और दूसरी संपत्तियां भी जब्त की गईं थीं। 
 

Created On :   2 Nov 2021 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story