बकाया कर न चुकाने पर कुर्क हुई 20 करदाताओं की सम्पत्ति

Property of 20 taxpayers attached for non-payment of outstanding tax
बकाया कर न चुकाने पर कुर्क हुई 20 करदाताओं की सम्पत्ति
बकाया कर न चुकाने पर कुर्क हुई 20 करदाताओं की सम्पत्ति

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बकाया कर वसूलने नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट के तहत 20 करदाताओं की सम्पत्ति कुर्क की गई, इसके बाद भी करदाताओं ने कर जमा नहीं किया तो सम्पत्ति को नीलाम किया जाएगा।  नगर निगम  प्रशासक  बी चन्द्रशेखर एवं निगमायुक्त  अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहर में राजस्व वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत संभागवार बकाया करदाताओं से बकाया जमा करने अपील एवं आग्रह भी किया जा रहा है, परन्तु बार-बार अपील करने  के बाद भी जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करों की राशि जमा नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में गुरुवार को संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट के अंतर्गत 20 करदाताओं की सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है। कार्यवाही के दौरान संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी, नंदकिशोर पटेल,  रामराज निखर आदि उपस्थित रहे। 
गोदामों के सभी दस्तावेज हैं, मानहानि का केस होगा
नगर निगम ने विगत दिवस संभाग क्रमांक 15 सुहागी में 3 गोदामों पर कार्रवाई करते हुए यह जानकारी प्रेषित की थी कि उन गोदामों से संबंधित कोई भी दस्तावेज भवन स्वामियों के पास नहीं हैं, इसलिए गोदामों को सील किया गया और शीघ्र ही उनका अधिग्रहण भी किया जाएगा। इस मामले में गोदाम संचालक केशव शिवहरे ने एक पत्र में कहा कि मेरे व मेरे परिवार के खिलाफ नगर निगम द्वारा गलत आरोप लगाए गए हैं। हमने 2019 तक का टैक्स जमा किया है और सभी दस्तावेज भी हैं। अब हम निगम पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे। 
 

Created On :   4 Dec 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story