ड्रग्स के कारोबार से बनाई गई 20 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

Property worth 20 crores made from the business of drugs seized
ड्रग्स के कारोबार से बनाई गई 20 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त
मुंबई पुलिस की कार्रवाई  ड्रग्स के कारोबार से बनाई गई 20 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 2400 किलो मेफेड्रान की बरामदगी मामले में मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने मुख्य आरोपी प्रेम प्रकाश सिंह की करीब 20 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। डीसीपी दत्ता नलावडे (एएनसी) ने बताया कि यह पहला मामला है जब एनसीबी ने ड्रग्स की कमाई गई इतनी बड़ी मूल्य की नकदी और संपत्तियां जब्त कीं हैं। सिंह को मामले में पुलिस ने इसी साल सितंबर महीने में गिरफ्तार किया था। इस मामले में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।    

शिवाजी नगर गोवंडी इलाके में एक पेडलर की गिरफ्तारी के बाद एएनसी ने कड़िया जोड़ते हुए पहले नालासोपारा इलाके में स्थित गोदाम और फिर अंबरनाथ में स्थित फैक्टरी पर छापा मारकर नशे की खेप जब्त की थी। छानबीन में पुलिस ने पाया कि सिंह ने ड्रग्स की काली कमाई से करोड़ो की संपत्ति बनाई है जिसके बाद उसके 2 फ्लैट, 9 दुकाने और कार जब्त कर ली जिसकी कुल कीमत 18 करोड़ 43 लाख 56 हजार रुपए है। इसके अलावा सिंह के परिवार के छह बैंक खातों में मौजूद 1 करोड़ 14 लाख 88 हजार 216 रुपए भी जब्त कर लिए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स के धंधे में उतरने के बाद सिर्फ एक साल में सिंह ने यह संपत्तियां अर्जित की थीं। गिरोह से बरामद नशे की कुल खेप की कीमत 2 हजार 400 करोड़ रुपए से ज्यादा है।  

काबिलियत का किया दुरुपयोग   

उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से आर्गेनिक केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की शिक्षा हासिल करने के बाद सिंह ने नौकरी करनी शुरू की लेकिन कुछ सालों बाद उसने अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल नशे की खेप तैयार करने के लिए करना शुरू कर दिया था। तेज दिमाग सिंह ने अलग अलग रसायनों का इस्तेमाल कर मेफेड्रान बनाना सीख गया और करोड़ों रुपए का नशे का साम्राज्य खड़ा कर लिया। आरोपी ने मेफेड्रान बनाने के लिए ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में एक फैक्टरी बना रखी थी। एएनसी ने मामले में कुल 2400 किलो मेफेड्रान बरामद की है।  

 

Created On :   2 Nov 2022 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story