शासन को भेजा गया जिले की 70 खदानों को निरस्त करने का प्रस्ताव 

Proposal sent to government to cancel 70 mines in the district
 शासन को भेजा गया जिले की 70 खदानों को निरस्त करने का प्रस्ताव 
 शासन को भेजा गया जिले की 70 खदानों को निरस्त करने का प्रस्ताव 

डिजिटल डेस्क सतना। जिले की 70 खदानों को निरस्त करने का प्रस्ताव कलेक्टर अजय कटेसरिया ने मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन विभाग को भेजा दिया है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) की मानीटरिंग रिपोर्ट की पड़ताल के बाद जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी ने उक्त खदानों की निरस्तगी की स्वीकृति का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा था। निरस्तगी के दायरे में आईं इन माइंस में लाइम स्टोन,  लेटेराइट , बाक्साइट, व्हाइट क्ले और फायर क्ले की 1096.647 हेक्टेयर भूभाग शामिल हैं। जानकार सूत्रों ने बताया कि आवंटन के बाद भी खनि पट्टाधारियों द्वारा उक्त खदानों में खनन  कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर यह कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। बताया गया है कि निरस्तगी के प्रस्ताव में जिले की उन खदानों को शामिल किया गया है जिनके या तो माइनिंग प्लान प्रस्तुत नहीं किए गए हैं या ईसी और या फिर रिन्यूवल जैसी प्रक्रियाएं अभी भी अधूरी हैं। 
 लाइम स्टोन की हैं सर्वाधिक खदानें 
 निरस्तगी के प्रस्ताव में शामिल सबसे ज्यादा 45 खदानें लाइम स्टोन की हैं। इनमें रघुराजनगर तहसील क्षेत्र की 7, रामपुरबघेलान की 10, नागौद की 2, कोटर -रामनगर की एक-एक, मझगवां की 2 और मैहर की सर्वाधिक 22 चूना पत्थर की खदानें शामिल हैं। इसके अलावा रामनगर की बाक्साइट और फायर क्ले की 2और   
 मझगवां की बाक्साइट और व्हाइट क्ले की 24 माइंस भी इसी परिधि में हैं। 
जेपी एसोसिएट्स को बड़ा झटका 
अर्से से बंद पड़ी खदानों को निरस्त करने के प्रस्ताव से यहां जेपी एसोएिट्स को बड़ा झटका लगा है। इसी की  कुल 462.878 हेक्टेयर की 4 खदानें इस दायरे में आई हैं। जिनमें रामपुरबघेलान तहसील के रामनगर की लाइम स्टोन की 169.72 हेक्टेयर, गोरइया की 7.687 हेक्टेयर, करमऊ की 150.028 हेक्टेयर, जर्नादनपुर की 135.435 हेक्टेयर माइंस शामिल हैं। जबकि रेवती सीमेंट की रघुराजनगर तहसील के उमरी ,भरजुना कला, टीकर-कोठार, टीकर कला और शिवपुरवा में स्थित 140 हेक्टेयर की एक खदान भी इसी परिधि में पाई गई है। 
 

Created On :   12 Aug 2020 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story