केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा - अलग विदर्भ राज्य बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं

Proposal to create a separate Vidarbha state is not under the consideration of the government
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा - अलग विदर्भ राज्य बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं
लोकसभा केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा - अलग विदर्भ राज्य बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र से अलग विदर्भ राज्य बनाने की समय-समय पर उठती मांग के बीच मंगलवार को संसद में केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि अलग विदर्भ राज्य बनाए जाने का ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। दरअसल, भाजपा सांसद अशोक नेते ने सवाल पूछा था कि विदर्भ राज्य बनाने के संदर्भ में केन्द्र सरकार की ओर से कोई कदम उठाए गए हैं या उठाए जाने का प्रस्ताव है। इस सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में यह जानकारी दी। राज्यमंत्री राय ने कहा कि नए राज्यों के गठन के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों से समय-समय पर मांग और प्रतिवेदन प्राप्त होते रहते हैं। नए राज्यों के गठन में व्यापक जटिलताएं निहित होती हैं और इसका देश की संघीय व्यवस्था पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। सरकार नए राज्यों के गठन के मामले में सभी संबंधित कारकों को ध्यान में रखते हुए और इस मुद्दे पर व्यापक सहमति के बाद ही सरकार निर्णय लेती है।  
 

Created On :   30 Nov 2021 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story