- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- धर्मांतरण की कोशिश नाकाम, पुलिस...
धर्मांतरण की कोशिश नाकाम, पुलिस हिरासत में 42 लोग

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार की रात बजरंगियों की सक्रियता से भुमकहर में धर्मांतरण की कोशिश नाकाम कर दी। इस सिलसिले में सिविल लाइंस पुलिस ने आयोजन में शामिल तकरीबन 42 लोगों के हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरु कर दी है। इनमें ज्यादातर बरा कला स्थित सेंट क्लारेंट चर्च-कॉलेज और स्कूल से संबंधित हैं। सभी मूलत: केरल के बताए जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस की पूछतांछ में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने धर्मांतरण के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म दिवस के आयोजन के मद्देनजर प्रचार प्रसार के लिए एकत्र हुए थे।
बजरंगियों ने की मुखबिरी
बजरंग दल के जिला संयोजक यतेन्द्र पाठक ने पुलिस को बताया कि तकरीबन 3 दिन पहले ऐसे ही प्रचार प्रसार की आड़ में प्रलोभन देकर भुमकहर के धर्मेन्द्र डोहर को धर्मांतरित करते हुए उसे धमेन्द्र थामस का नाम दे दिया गया था। पाठक के आरोप के मुताबिक ये खेल कई दिनों से चल रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बराबर नजर बनाए हुए थे। गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे एक ट्रैक्टर नंबर एमपी 19 डी -1839 को दुल्हन की तरह सजा कर गाजे-बाजे के साथ आधा सैकड़ा मिशनरी भुकहर स्थित सरकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि तकरीबन 50 भोले भाले ग्रामीणों को धर्मांतरित करने की तैयारी थी। मामले की खबर फौरन पुलिस को दी गई और पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी।उधर, इस मामले की खबर मिलते ही बड़ी तादाद में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा पिछड़ वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव भी सिविल लाइन थाने पहुंच गए।
गांव के तालाब में लगवाई थी डुबकी
इस बीच गुरुवार को ही भुमकहर के जवाहर नगर निवासी धमेन्द्र डोहर तनय रघुनाथ डोहर ने सिविल लाइन पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाए हैं कि ईसाई मिशनरी के लोगों ने उसे धर्मांतरित करते हुए गांव के तालाब में डुबकी लगवाई थी। उसे 5हजार रुपए और बाइबिल भी भेंट की गई थी। पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   15 Dec 2017 1:30 PM IST