- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेवरों में हॉलमार्क और यूनिक...
जेवरों में हॉलमार्क और यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर का विरोध
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सोने-चांदी के जेवरों में हॉलमार्क और यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर (एचयूआईडी) अनिवार्य किए जाने केे विरोध में आज यहां के सराफा व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद रखा । सराफा कारोबारियों ने विरोध स्वरूप जुलुस निकाला और सांसद को एक ज्ञापन सौंपा । माना जा रहा है कि इस नियम से जहां आम ग्राहकों को फायदा होगा, वहीं सराफा कारोबारियों की मनमानियों पर अंकुश लगेगा। व्यापारियों ने इसके विरोध में सोमवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। सर्राफा कारोबारियों ने स्थानीय सांसद राकेश सिंह से मुलाकात कर इस कानून की अनिवार्यता समाप्त कराने के लिए अपना समर्थन देने की मांग की । सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष राजा सराफ का आरोप है कि सरकार एचयूआईडी के बहाने व्यापारी और ग्राहक की ट्रेकिंग करना चाहती है। जून माह में हॉलमार्क व्यवस्था को स्वीकार किया गया किंतु इस एचयूआईडी को नहीं माना जाएगा । उनका आरोप है कि भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी इस कानून को पिछले दरवाजे से लाए हैंै।
Created On :   23 Aug 2021 6:34 PM IST