- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विरोध- निजी अस्पताल व दवाखाने आज 12...
विरोध- निजी अस्पताल व दवाखाने आज 12 घण्टे के लिए बंद

सुबह 6 से शाम 6 बजे तक केवल इमरजेंसी सेवाएँ, मिक्सोपैथी बिल के विरोध में आईएमए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुर्वेद पोस्ट गेजुएट डॉक्टरों को शल्य क्रिया की अनुमति देने का विरोध में शुक्रवार को शहर के सभी निजी अस्पताल 12 घण्टे तक सेवाएँ नहीं दे रहे , हालाँकि इस दौरान निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएँ बहाल रहीं, लेकिन सामान्य इलाज यहाँ पर नहीं मिल सक ा। गेट पर ताला लगाकर भी नये निर्णय का विरोध किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए का कहना है कि मिक्सपैथी बिल एक तरह से आमजनों की जान से खिलवाड़ है। जब एमबीबीएस डॉक्टर को सर्जरी की इजाजत नहीं है, उसे सर्जरी का विशेषज्ञ बनना पड़ता है, तब सामान्य तौर पर इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है। इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा।
आईएमए के अनुसार आयुर्वेद डॉक्टर मामूली पेन किलर एवं प्रतिजैविक दवाएँ तक नहीं लिख सकते यह सुप्रीट कोर्ट द्वारा दिया गया निर्णय है। इसके बाद मिक्सोपैथी जैसा काला कानून केन्द्र सरकार लाना चाहती है, जो किसी तरह से उचित नहीं है। यह निश्चित रूप से मरीजों के लिये जानलेवा साबित होगा। मेडिकल टीचर एसोसिएशन के डॉ. अश्वनी पाठक, जूडॉ अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. दीपक साहू, डॉ. ब्रजेश चन्द्र चौधरी, डॉ. राकेश पाठक, डॉ. अरविंद जैन, डॉ. पुष्पराज भटेले, डॉ. सुनील बहल, डॉ. पवन स्थापक आदि ने आमजन से सहयोग की अपील की है।
डेंटल एसोसिएशन करेगा सांकेतिक प्रदर्शन
इंडियन डेंटल एसोसिएशन जबलपुर शाखा के द्वारा बिल के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा। आईएमए के आह्वान पर जो सेवाएँ बंद करने का निर्णय लिया गया है। सचिव माधवी सिंह राजपूत के अनुसार सभी सदस्य बिल का विरोध करेंगे।
Created On :   11 Dec 2020 2:11 PM IST