- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- आंगनवाडी कार्यकर्ता / सहायिका के पद...
आंगनवाडी कार्यकर्ता / सहायिका के पद हेतु अनन्तिम चयन सूचना
By - Bhaskar Hindi |4 Nov 2020 10:42 AM IST
आंगनवाडी कार्यकर्ता / सहायिका के पद हेतु अनन्तिम चयन सूचना
डिजिटल डेस्क, सिवनी। एकीकृत बाल विकास परियोजना बरघाट जिला सिवनी म.प्र. अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र गुर्रापाठा में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतु कु. प्रिंसी बोपचे पिता श्री रमेश कुमार बोपचे, आंगनबाडी केन्द्र डुंगरियॉ में आंगनबाडी कार्यकर्त्ता के पद हेतु कु. प्रीति चौरे पिता श्री उमेन्द्र चौरे एवं आंगनबाडी केन्द्र मगरकठा में सहायिका पद हेतु श्रीमती इमेलेश्वरी यादव पति स्व. श्री रामकुमार यादव का विकासखंड स्तरीय चयन समिति के द्वारा अनन्तिम रूप से चयन किया है। उक्त संबंध में अन्य आवेदक के दावे / आपत्ति मय दस्तावेज / तथ्य के साथ दिनांक 3 नवंबर से 13 नवंबर तक कार्यालयीन समय में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बरघाट में कर सकते है।
Created On :   4 Nov 2020 3:49 PM IST
Next Story