मेंटेनेंस के नाम पर हो रही टहनियों की छँटाई बिजली विभाग ने फिर शुरू किया सुधार कार्य, सुबह से कर देते हैं सप्लाई बंद

Pruning of sprigs in the name of maintenance - Electricity department started improvement work
मेंटेनेंस के नाम पर हो रही टहनियों की छँटाई बिजली विभाग ने फिर शुरू किया सुधार कार्य, सुबह से कर देते हैं सप्लाई बंद
मेंटेनेंस के नाम पर हो रही टहनियों की छँटाई बिजली विभाग ने फिर शुरू किया सुधार कार्य, सुबह से कर देते हैं सप्लाई बंद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली विभाग द्वारा लंबे समय बाद एक बार फिर मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ किया गया है। इस दौरान सुबह से ही विद्युत सप्लाई बंद कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मेंटेनेंस कार्य के दौरान न तो लाइनों का सुधार हो रहा है और न ही ट्रांसफॉर्मरों का रख-रखाव किया जा रहा है। इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि साल भर में तीन बार मेंटेनेंस किया जाता है इसके बाद भी जरा सी आँधी और बारिश में सप्लाई बंद होने की नौबत आती है। मेंटेनेंस कार्य में लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं इसके बाद भी फॉल्ट और ट्रिपिंग आना आम बात हो गई है। 
केवल पेड़ की टहनियों की छँटाई 
 इन दिनों सिटी सर्किल क्षेत्र के सभी संभागों में मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है। मेंटेनेंस कार्य के दौरान बिजली लाइनों का रख-रखाव के साथ ही ट्रांसफॉर्मर के ऑयल की जाँच की जाती है और लोड के िहसाब से क्षमता भी बढ़ाई जाती है। इसके अलावा लाइन बदलना, केबलीकरण, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स की जाँच करना भी मेंटेनेंस के तहत किया जाता है, मगर अभी मेंटेनेंस के नाम पर केवल विद्युत लाइनों के आसपास की टहनियों की छँटाई मात्र की जा रही है।
 

Created On :   1 Feb 2021 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story