फर्जी पीएचडी डिग्री को लेकर साइकेट्रिस्ट स्वप्ना पाटकर गिरफ्तार, जानिए - क्या है मामला

Psychiatrist Swapna Patkar arrested for fake PhD degree, know what is the matter
फर्जी पीएचडी डिग्री को लेकर साइकेट्रिस्ट स्वप्ना पाटकर गिरफ्तार, जानिए - क्या है मामला
फर्जी पीएचडी डिग्री को लेकर साइकेट्रिस्ट स्वप्ना पाटकर गिरफ्तार, जानिए - क्या है मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाने वाली स्वप्ना पाटकर को पुलिस ने फर्जी तरीके से पीएचडी की डिग्री हासिल कर उसके आधार पर लीलावती अस्पताल में बतौर ऑनररी कंसल्टंट काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  पाटकर मनोचिकित्सक के साथ फिल्म निर्माता भी हैं। गुरदीप कौर सिंह नाम की महिला की शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने पाटकर के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। शिकायत करने वाली महिला का दावा है कि उसे किसी ने एक लिफाफे डालकर कुछ कागजात की फोटोकॉपी भेजी थी। जिसके यह साफ होता था  कि पाटकर की डिग्री फर्जी है और उन्होंने जो पीएचडी का सर्टिफिकेट दिया है वह सही नहीं है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने फर्जी डिग्री बनाने के मामले में पाटकर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। शिकायत के मुताबिक पाटकर ने साल 2009 में कानपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्व विद्यालय से क्लीनिकल साइकॉलॉजिस्ट विषय में पीएचडी करने का दावा किया था।

इस डिग्री के आधार पर उन्हें साल 2016 में लीलावती हॉस्पिटल एंड सेंटर में ऑनरेरी कंसल्टंट के तौर पर नियुक्त किया गया था। पुलिस के मुताबिक शुरूआती छानबीन में साफ हुआ कि पाटकर ने जानबूझकर फर्जी डिग्री का इस्तेमाल करते हुए खुद को डॉक्टर बताकर अधिकारियों ने झूठ बोला और नियुक्ति पत्र हासिल किया। मामले में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं वकील आभा सिंह ने दावा किया है कि संजय राऊत के खिलाफ शिकायत करने के चलते पुलिस पाटकर को परेशान कर रही है। दवाब के चलते एक अनजान एनजीओ वर्कर की शिकायत पर पाटकर को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तारी से पहले पाटकर ने दावा किया कि उनकी डिग्री सही है और उन्हें नहीं पता कि पुलिस उन्हें क्यों हिरासत में ले रही है।  

 

Created On :   9 Jun 2021 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story